सागरI स्काउट गाइड की गाइड कैप्टन सुनीता सोनी गंभीरिया ने मतदान केन्द्र क्रमांक 160, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में मतदान केंद्र पर रहकर दिन भर बुजुर्गों, बीमार, असहाय को मतदान केंद्र तक पहुंचने, मतदाताओं को पानी पिलाने आदि अन्य सेवा कार्य कर लोकतंत्र के महापर्व में योगदान दिया। स्काउट गाइड की जिला कोऑर्डिनेटर कृष्णा साहू ने मतदान केंद्र क्रमांक 59 प्राथमिक शाला मलैया मील पर अपनी सासु मां के साथ सुबह सुबह मतदान किया और सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।

