सागर ।कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देशानुसार जिले में 5 दिवसीय जाति प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में आज 01/08/2025 को शासकीय कृषि.उ.मा विद्यालय, सुरखी में 558 आवेदन समेत लगभग 2500 से अधिक आवेदन पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके हैं, शिविरों के माध्यम से प्रमाण पत्र बनने से बच्चों और उनके अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है।
कलेक्टर के निर्देश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें विद्यार्थियों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र जैसे आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। यह शिविर उन छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी हैं जिन्हें शासकीय योजनाओं, छात्रवृत्तियों एवं अन्य लाभों के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
इस विशेष अभियान के तहत सभी तहसीलों में चयनित विद्यालयों में लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इन शिविरों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे हैं। शिविरों में प्राप्त आवेदनों को शीघ्रता से पंजीकृत कर, निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं जिले की सभी तहसीलों के विभिन्न शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिविरों का आयोजन किया गया।
