सागर I गुरुपूर्णिमा दिवस के उपलक्ष्य में स्त्री एवं प्रसूति संघ सागर के तत्वाधान में चौहान फार्म हाऊस पथरिया हाट बाबूपुरा में चिकित्सक मिलन समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जूनियर चिकित्सकों ने अपने वरिष्ठ चिकित्सकों के चरण स्पर्श किए और उन्हे सम्मानित किया उसके उपरान्त समस्त चिकित्सकों ने चीकू, नींबू, नीम, सिंदूर आदि के पौधे रोपित किए।
कार्यक्रम में रिजनल डायरेक्टर डॉ ज्योति चौहान ने कहा मां एक गुरु होती है वो हमारा पालन पोषण करने के साथ हमे शिक्षा और संस्कार देती है वैसे ही धरती भी हमारी मां इस लिए गुरु पूर्णिमा के दिन हम सब मिल कर पौधारोपण करके धरती मां का सम्मान करते हैं साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से अपील कि सभी नागरिकों को पौधारोपण करना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ ममता तिमोरी ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत हम सभी ने आज मिलकर पोधेरोपित किए और लोगो से अपील कि सभी लोगो को पौधारोपण करना चाहिए और लोगो के सम्पर्क में जो भी उनके परिचित आते है उन्हे भी पौधारोपण के लिए जागरूक करना चाहिए और अपील करना चाहिए कि वे एक पौधा जरूर रोपित करे चाहे अपने घर पर या घर के बाहर।
कार्यक्रम में डॉ जितेंद्र सिंह (उपसंचालक क्षेत्रीय कार्यालय) डॉ जयश्री चौकसे, डॉ मीना सिंघई, डॉ प्रदीप चौहान, डॉ मोनिका जैन, डॉ सुशीला यादव, डॉ साधना मिश्रा, डॉ सिम्मी मुखारया,डॉ निधि मिश्रा, डॉ रूबी रेजा, डॉ जागृति किरण नागर, डॉ ललिता पाटिल, डॉ जान्हवी मुखारया, डॉ स्वाति रेजा, डॉ तरुणा शर्मा, डॉ प्रियंका तिवारी, डॉ आयुष चौहान, डॉ मधु जैन, डॉ स्मृति चौहान, डॉ रविकान्त अरजरिया,समाजसेविका कविता लारिया ,अमितेश जैन, अभिषेक जैन, आदि उपस्थित थे।
