सागर । भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को दो मिनट का मौन धारण किया जाता है।
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दो मिनिट का मौन धारण किया जाएगा।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों में मौन धारण किया जाए। जहां संभव हो, वहां सायरन या संकेतक के माध्यम से मौन की सूचना दी जाए एवं राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व पर भाषण और वार्ताएं आयोजित की जाएं।