IMG 20250811 WA0013 scaled
शेयर करें

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी व पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

सागर। स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को सागर के ऐतिहासिक और गौरवशाली स्थलों में से एक—बुंदेली नायक, अमर शहीद मधुकर शाह जी के समाधि स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, कार्यक्रम जिला संयोजक जगन्नाथ गुरैया, मण्डल अध्यक्ष नीरज यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी ने मिलकर समाधि परिसर में फैले कचरे को एकत्रित किया और परिसर को स्वच्छ जल से धोकर साफ-सुथरा बनाया। स्वच्छता उपरांत विधायक जैन और जिला अध्यक्ष तिवारी ने समाधि स्थल पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अमर शहीद को नमन किया।

इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने मधुकर शाह जी के शौर्य और बलिदान की गाथाओं को स्मरण किया और कहा कि उनका जीवन राष्ट्रभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देता है।जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को दोपहर 3 बजे, मोती नगर चौराहा स्थित वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता डॉ. वीरेंद्र पाठक, सुखदेव मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता, पार्षद रूपेश यादव, रितेश तिवारी, नगर मण्डल अध्यक्ष अमित बैसाखिया, नितिन सोनी, चेतराम अहिरवार, विक्रम सोनी, अंशुल हर्शे, सुमित यादव, नितिन साहू, दीपक दुबे, अमन गौतम, रघुनाथ पाराशर सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!