स्वदेशी मेला का हुआ पीटीसी ग्राउंड में भूमिपूजन,पत्रकार वार्ता का हुआ आयोजन
ज्योति शर्मा/सागर। शहर में दूसरी बार स्वदेशी मेला का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के माध्यम से हो रहा है। मेला 22 दिसंबर से 1 जनवरी तक पीटीसी ग्राउंड में लगेगा। मेले का भूमि पूजन 17 दिसंबर मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग संघ चालक आरएसएस डॉ. जीएस चौबे, अध्यक्षता महापौर संगीता सुशील तिवारी, विशिष्ट अतिथि क्षेत्र सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील देव थे।
शहर में दूसरी बार आयोजित होने जा रहे स्वदेशी मेला के सम्बंध में मंगलवार को पीटीसी ग्राउंड में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक एवं मेला संयोजक कपिल मलैया ने बताया कि हमारे देश का उत्थान हमें ही करना है। ऐसा भाव जागृत करने के लिए दूसरी बार स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेला स्थानीय युवाओं की सांस्कृतिक व व्यापारिक प्रतिभा निखारने का सुअवसर है।
मेला पालक अनिल अवस्थी ने कहा कि मेला द्वारा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने हेतु लोगों के लिए प्रेरित किया जावेगा।
जिला संयोजक राजकुमार नामदेव ने बताया कि साध्वी बालिका सरस्वती राष्ट्रीय वक्ता, बुंदेली गायक कविता शर्मा, अंकित पांडे, ऋषि विश्वकर्मा, हरबोला ब्रदर्स व 10 राज्यों के कलाकारों द्वारा लोक गायन का आयोजन किया जाएगा।
मेला सह संयोजक सौरभ रांधेलिया, रिशांक तिवारी, करण श्रीवास्तव, नितिन सोनी ने बताया कि स्वदेशी मेला में विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का स्वर्णिम अवसर है।
सांस्कृतिक प्रभारी नितिन पटेरिया ने बताया कि मेले में शिशु वेशभूषा, चित्रकला, रंग भरो, क्राफ्ट, बुंदेली व्यंजन, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता, फिनिक्स बैंड, काव्य पाठ, हास्य प्रस्तुति एवं म्यूजिकल प्रस्तुति भी होंगी।
मेला मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने सभी का आभार मानते हुए बताया कि देश को स्वावलंबी बनाने की ओर एक नया कदम उठाते हुए स्वदेशी मेला का आयोजन सागर नगर में दूसरी बार किया जा रहा है।
सह संयोजक सुनील सागर और अंजली दुबे ने कहा कि 22 दिसंबर से 1 जनवरी तक दोपहर 12 बजे से रात 10:30 बजे तक स्वदेशी मेला लगेगा। इस मौके पर विनय मलैया, सुनीता अरिहंत, श्रीयांश जैन, नवीन सोनी, डॉ. श्वेता नेमा, रविन्द्र ठाकुर, कैलाश तिवारी, संजय धामेचा, राहुल अहिरवार, पूजा प्रजापति आदि मौजूद रहे।