418944631 782462683925126 883625526932639843 n
शेयर करें

स्वामी विवेकानंद जयंती ’युवा दिवस’ के उपलक्ष्य में शासकीय सहोद्रा राय पॉलिटेनिक महाविद्यालय सागर तथा शासकीय आई.टी आई. कॉलेज सागर में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सागर जिले के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए 11 एवं 12 जनवरी को स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सम्मलित युवाओं को केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांन्ति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी/ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री पथकर योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना, संतरविदास स्वरोजगार योजना, डा. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 200 से अधिक युवक/युवतियां सम्मलित हुये।

418964676 782462723925122 4136392839879877451 n

कार्यक्रम में शासकीय सहोद्रा राय पॉलिटेनिक महाविद्यालय से मंयक रूसिया प्राध्यापक, शासकीय आई.टी.आई. कॉलेज के लखन लाल अहिरवार, नितिन खरे सुनील लडिया एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सागर के प्रबंधक कमलेश मगरदे, के.बी. पटेल,महेश पाल एवं आदिम जाति कल्याण विभाग से प्रीति गौतम, ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग से समीर दीक्षित द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!