सागरI एकता समिति ने विश्व हास्य दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि मणी देव ठाकुर थे, अध्यक्षता पूर्व शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मलैया ने की । प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर राजेन्द्र सोनी ने मंगलाचरण किया। प्रसिद्ध कवि मणी देव ठाकुर ने जर्दा की पुड़िया और मोबाइल पर हास्य व्यंग्य कविता पेश कर मन मोह लिया। वक्ताओं ने कहा कि आज तनाव के माहौल में हास्य एक कारगर थैरेपी है । अच्छे स्वास्थ्य के लिए किसी न किसी रूप में हंसना बहुत जरूरी है ।
इस अवसर पर संजय शास्त्री, सुधीर जैन, प्रमोद पटेल, शरद गुप्ता, चंपक भाई जैन, अरुण जैन , कमल जैन ,सतीश खत्री, रमेश राजपूत, निलेश समैया , विमल चंद जैन, अजीत जैन, प्रमोद चौरसिया, राकेश गोयल, नरेन्द्र जैन ने हास्य के साथ अपने-अपने विचार व्यक्त किये। संचालन प्रदीप समैया ने किया । आभार राजेंद्र मलैया ने माना ।
