4a510481 6c76 4065 b14f e1bc96b26755
शेयर करें

जो स्वप्न विवेकानंद जी ने भारत के कल्याण के लिए देखा था उसे पूरा करना है ही हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगी : शैलेन्द्र जैन

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् जिला सागर एवं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा सागर के तत्वाधान में जिला पंचायत सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि विवेकानंद जी ऐसे युवा महापुरुष थे जिनका पूरी दुनिया लोहा मानती थी, विश्वधर्म सम्मेलन में स्वामी जी के ऐतिहासिक भाषण के बाद भारत के प्रति पूरी दुनिया के देशो की विचारधारा बदल गयी और विश्व के सभी देश भारत की तरफ आशाभरी निगाहो से देखने लगे l उन्होंने कहा जो स्वप्न विवेकानंद जी ने भारत के कल्याण के लिए उस समय देखा था उसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है तभी उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगी l

80f9d132 69de 40d9 9946 003073d012e8

स्वागत उद्बोधन जिला समन्वयक केके मिश्रा ने दिया। केंद्र के नगर प्रमुख गौरव सिंह राजपूत ने जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन गीत का ओजपूर्ण गायन किया। केंद्र परिचय विभाग संपर्क प्रमुख नीलरतन पात्रा ने, विवेक वाणी की प्रस्तुति बसंत प्रजापति ने दी। केंद्र के चंद्रप्रकाश शुक्ला ने तीन ओमकार प्रार्थना करवाई l शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित युवा भवदीप दुबे को स्वामी विवेकानंद सम्मान से सम्मानित किया गया। ‌मुख्य वक्ता शासकीय महाविद्यालय की हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सरोज गुप्ता ने कहा की स्वामी विवेकानंद संकल्पशील विचारों,ऊर्जस्वित शक्ति, अध्यात्म और आत्मविश्वास के ऐसे युगपुरुष शक्ति पुंज थे I जिन्होंने भारत ही नहीं पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति की ध्वजा पताका फहराई और अपने ओजस्वी विचारों से युवाओं में राष्ट्र निर्माण की नई चेतना जगाई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जन अभियान परिषद् के संभाग समन्वयक दिनेश उमरैया ने कहा कि युवा उम्र से नहीं ऊर्जा से हुआ करते है, 70 वर्ष का व्यक्ति भी युवा है अगर उसके जीवन में ऊर्जा, उमंग और उत्साह है l

कार्यक्रम की दूसरी विशिष्ट अतिथि वाल्मीकि समाज की अध्यक्ष भारती करोसिया ने कहा की हम सभी को विवेकानंद की पुस्तकों का अध्ययन कर उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए l अध्यक्षता कर रहे डॉ हरिसिंह गौर विवि भूगोल विभाग के प्रो. संतोष शुक्ला ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन में नकारात्मकता थी ही नहींI इसी तरह हम सभी को इस जीवन पथ पर सफलता प्राप्त करनी है तो हमें अपने जीवन में सकारात्मक विचारो को आत्मसात करना होगा l संचालन डॉ . आशीष द्विवेदी ने किया एवं आभार गजेंद्र सिंह ने माना।

इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र के सभी कार्यकर्ता व जन अभियान परिषद के सभी ब्लॉक समन्वयक, परामर्शदाता, नवांकुर, प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता सीएमसीएलडीपी के छात्र और नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेI


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!