सागरI कलेक्टर दीपक आर्य के आदेशानुसार स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित नहीं रहने पर मेडिकल ऑफीसर डॉ. हरिओम बंसल एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील जैन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव संभागायुक्त डा वीरेंद्र सिंह रावत के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जिले के शाहपुर में रविवार प्रातः 10 बजे एक भवन की दीवार के गिरने से कई बच्चे दीवार के नीचे दब गए जिससे 9 बच्चों की मृत्यु हो गई एवं अन्य बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में इलाज हेतु ले जाया गया। स्वास्थ्य केन्द्र पर उस समय पर कोई भी चिकित्सक ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे, जिस कारण बच्चों के इलाज होने में विलंब हुआ। ग्रामीण जनों द्वारा भी शिकायत की गई है कि मुख्यालय पर कोई भी डॉक्टर निवास नहीं करते है।
उक्त कृत्य से स्पष्ट होता है कि संबंधितों के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र की न ही समय-समय पर मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है और न ही स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा रही है तथा वे स्वयं भी समय पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उक्त कृत्य उनके कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही द्योतक है। उक्त घटना घटित होने से यह भी स्पष्ट होता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में कार्यरत चिकित्सक एवं स्टाफ समय पर डियुटी पर उपस्थित नहीं रहता है। इनकी अनुपस्थिति के कारण ही आज शाहपुर में घटित घटना से पीड़ित 09 बच्चों को स्थानीय स्तर पर उपचार प्राप्त नहीं हो सका। इनका यह कृत्य अनुशासनहीनता एवं आपराधिक लापरवाही की श्रेणी में आता है। कलेक्टर दीपक आर्य के आदेशानुसार मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील जैन, एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरिओम बंसल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु प्रस्ताव संभागायुक्त वीरेन्द्र सिंह रावत के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
