कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन में स्वीप टीम सागर के द्वारा महिला युवा मतदाताओं को मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला पंचायत सीईओ, जिला स्वीप नोडल अधिकारी पीसी शर्मा ने मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि प्रदेश में आधी जनसंख्या महिलाओं की है और उनसे यह अपेक्षा है कि मतदान दिवस पर सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें। जिला स्वीप कॉऑर्डिनेटर डॉ. अमर कुमार जैन ने बताया कि महिलाओं की भूमिका मतदान को लेकर बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वह दोहरी जिम्मेदारी निभाती हैं। उनसे अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ट्रेनी जेल प्रहरी महिलाएं शामिल हुई।
