सागरI राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों द्वारा जिले में लगातार अनेक गतिविधि आयोजित की जा रही है, स्वीप नोडल पी. सी. शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में सागर लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्रामो में स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने समूह की महिलाओं द्वारा ग्रामो में जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण जन मतदान हेतु जागरूक हो, घर – घर जाकर पीले चावल देकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु आहवान किया जा रहा है, मतदान सन्देश वाली मेहंदी लगाकर मतदान हेतु उत्साह वर्धन ,आजीविका मिशन की समूह सदस्य सतत स्वीप गतिविधि के कार्यक्रम कर रही है।

बीना के बरोदिया में मेहंदी प्रतियोगता का आयोजन किया गया , पीपल खेड़ी में महिलाओ ने रेली निकालकर ग्रामीणों को मतदान करने का संदेश दिया, मालथौन विकासखण्ड के बरोदिया, पड़रिया ग्रामो में पीले चावल देकर शतप्रतिशत मतदान करने का अभियान चलाया गया।
