सागरI डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के स्थापना दिवस 18 जुलाई के अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरीसिंह गौर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. विशिष्ट अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय, बिहार के कुलपति प्रो. आर. एन. यादव ने डॉ. गौर को नमन कियाI
विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि डॉ. गौर द्वारा स्थापित इस विश्वविद्यालय की कीर्ति पताका फहराने के लिए हम सब संकल्पित होकर कार्य करेंI

महान स्वप्नदृष्टा डॉ. गौर ने वृहत्तर समाज के कल्याण के लिए इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. वे सौभाग्यशाली हैं और ऋणी हैं जिनको यहाँ पढ़ने और कार्य करने का अवसर मिला हैI इस दिवस पर यह संकल्प लें कि हम सब मिलकर डॉ. गौर के सपनों के अनुरूप इस विश्वविद्यालय के यश और कीर्ति में सतत वृद्धि के लिए कार्य करेंI पुष्पांजलि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलानुशासक प्रो. चंदा बेन, प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस. पी. उपाध्याय, सुरक्षा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र यादव, प्रो. आशीष वर्मा, प्रो. डी. के. नेमा, प्रो. ए.पी. मिश्रा, प्रो. के. के. एन. शर्मा, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. अजीत जायसवाल सहित कई सेवानिवृत्त शिक्षकों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने गौर समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन कियाI
