G
शेयर करें

79वें स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर खाद्य मंत्री ने दी प्रदेश की जनता को बधाई

सागर। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 79वें स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी से आजादी का अमृत महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाने और हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों, प्रतिष्ठानों और दुकानों पर तिरंगा फहराने की अपील की।

खाद्य मंत्री राजपूत ने कहा कि तिरंगा प्रत्येक भारतीय का गौरव है और यह अभियान राष्ट्रभक्ति की भावना को और सशक्त करता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने नजदीकी शासकीय स्कूलों और कार्यालयों में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों। साथ ही, उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की, ताकि नई पीढ़ी में भी राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति का भाव जागृत हो।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए श्हर घर तिरंगा अभियान को राष्ट्रभक्ति की एक सशक्त जन-लहर बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान अब एक भावनात्मक जन-आंदोलन का रूप ले चुका है, जो करोड़ों लोगों को तिरंगे की शान से जोड़ रहा है। श्री राजपूत ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और श्री हेमंत खंडेलवाल के मार्गदर्शन में इस अभियान के व्यापक प्रभाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह अभियान जन-जन तक पहुंचकर राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक बन गया है।

स्वतंत्रता दिवस बलिदान और समर्पण को याद करने का दिन

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आगे कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश के प्रति उनके समर्पण को याद करने का अवसर है। उन्होंने सभी से इस अवसर पर एकजुट होकर देश की प्रगति और समृद्धि के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। श्री राजपूत ने जोर देकर कहा कि तिरंगा फहराना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने का माध्यम है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर योगदान दें। स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला में सभी लोग तिरंगा अवश्य लेंगे विशेष तौर पर स्कूली बच्चे उत्साह पूर्वक तिरंगे को लेकर स्कूल जाते हैं। यह अवश्य सुनिश्चित करें कि इस तारतम्य में हमारे गौरव हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान में कोई चूक न हो। श्री राजपूत ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान न केवल राष्ट्रप्रेम को बढ़ावा देता है, बल्कि देश की एकता और अखंडता को भी मजबूत करता है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!