जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने ली मतदान की शपथ
खेल परिसर में आयोजित की जा रही जिला स्तरीय सीनियर हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के हॉकी खिलाड़ियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ली I जो जिला हॉकी संघ एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ली गई साथ ही खेल परिसर में उपस्थित सभी खेल प्रेमियों एवं प्रतियोगिता देखने आये दर्शको ने भी मतदान करने की शपथ ली। मतदान शपथ जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा द्वारा दिलाई गयी।
शपथ कार्यक्रम के अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव मकसूद खान, एड. वीनूराणा, जिला मलखम्ब संघ अध्यक्ष मोहित भल्ला, पूर्व हॉकी खिलाड़ी हेमन्त दुबे, फारूख खान, अशरफ खान, अजय रैकवार, ज्ञानचंद्र जैन, संदीप खरे, गोपीलाल यादव, शहादत खान, अबरार खान, आजम खान, जहूर खान, शमीउल्लाह, सैयद मजाज अली एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्षक उपस्थित रहे।
