कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत दिवस की गई घोषणा के तत्काल पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के बाद कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए ,जिसके परिपेक्ष में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर एस रोशन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के तहत जिले में 12 वर्ष से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं को चिन्हित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है जिसके प्रारंभिक रूप से 1 लाख 29 हजार 437 बालक बालिका चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 12 वर्ष से 14 वर्ष के बालक बालिकाएं का सर्वे कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 23 मार्च 2022 दिन बुधवार से सागर जिले में भी 12 वर्ष से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ होगा I इसके लिए विस्तृत समय सारणी तैयार की जा रही है । कलेक्टर आर्य ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सभी शासकीय एवं अशासकीय शाला में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की जानकारी प्राप्त की गई है जिसमें शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 86 हजार बालक बालिकाएं चिह्नित किए हैं, इसी प्रकार अशासकीय विद्यालयों में 43 हजार 437 बालक बालिकाएं चयनित किए गए हैं जिनको वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इस प्रकार कुल 1 लाख 29 हजार 437 छात्र छात्राओं को 1 हजार 465 विद्यालयों में वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था कराई जा रही है।
कलेक्टर आर्य ने बताया कि 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालक बालिकाओं का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए विद्यालयों स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किया जाएगा जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि विद्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर बनने से दूसरा डोज लगाने में आसानी होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर एवं जिला परियोजना अधिकारी यू बी एस गौर ने बताया कि सागर जिले में 926 शासकीय माध्यमिक शाला एवं 539 निजी माध्यमिक शाला कुल 1465 माध्यमिक शाला है जिनमें कक्षा छठवीं में 42334 ,कक्षा 7 में 42612,एवं कक्षा आठवीं में 44 491 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है जिनके लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराई जा रही है।