सागर । बुधवार को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने रजाखेड़ी स्थित कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के अजा वर्ग एवं मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजनों के साथ संत रविदास जयंती आयोजन को लेकर तैयारी बैठक ली।
बैठक में विचार विमर्श उपरांत 15 फरवरी, शनिवार को संत रविदास स्मारक, बड़तूमा (मकरोनिया) में भव्य और दिव्यता के साथ संत रविदास जी की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया।
आयोजन की तैयारियों के लिए कार्य विभाजन कर प्रभारियों को दायित्व सौंप गए। आयोजन में जिले के अजा वर्ग के वरिष्ठजनों एवं प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से संत सम्मान, समाजसेवियों, मेधावी विद्यार्थियों एवं उत्कृष्ट सेवाओं की श्रेष्ठता के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि यह आयोजन संत रविदास जी महाराज के विचारात्मक जीवन दर्शन पर आधारित होगा। जयंती के माध्यम से समाज में संत रविदास जी की वाणी, दर्शन और सिद्धांत की आभा का प्रवाह होगा। समाज अपने जीवन में उनके आदर्शों का अनुसरण करें, इस आयोजन से आदर्श संदेश जाना चाहिए। आयोजन के माध्यम से एकत्रित लोग बड़तूमा में बन रहे विश्व प्रसिद्ध भव्य और दिव्य संत रविदास स्मारक की आभा और आलौकिकता से परिचित हो और इस दिव्य स्थान को अपने मानसपटल की स्मृतियों में संजोकर रखें।
इस अवसर पर अजा मोर्चा व वर्ग के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठजन उपस्थित रहे।