मतदान दल ,प्रशिक्षण
शेयर करें

प्रशिक्षण में उपस्थित होना अनिवार्य अनुपस्थिति पर होगी सख्त कार्रवाई – जिला निर्वाचन अधिकारी

सागरI लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 28 प्रशिक्षण स्थलों पर 2 अप्रैल से प्रारंभ होगा। जिसमें 15000 से अधिक मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सभी अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। अनुपस्थिति पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए 28 प्रशिक्षण स्थल तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीना में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीना में तीन प्रशिक्षण स्थलों पर 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक तीन दिन में प्रशिक्षण आयोजित होगा जिनमें 835 अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे।
खुरई में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खुरई में तीन प्रशिक्षण स्थल पर 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक प्रशिक्षण आयोजित होगा, जिसमें 1592 अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे। देवरी, शासकीय महाविद्यालय देवरी में चार प्रशिक्षण स्थल तैयार किए गए हैं जिनमें 1423 अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक में भाग लेंगे। शासकीय महाविद्यालय रहली में चार प्रशिक्षण स्थल पर 1170 अधिकारी कर्मचारी मैं 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक प्रशिक्षण लेंगे।

B 4 1


 शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में दो प्रशिक्षण स्थल पर 1405 शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में दो प्रशिक्षण स्थल पर 1418 अधिकारी कर्मचारी 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक प्रशिक्षण लेंगे। सीएम राइज शासकीय एमएलबी विद्यालय क्रमांक 1 में एक प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है जिसमें 715 अधिकारी कर्मचारी दिनांक 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक प्रशिक्षण लेंगे, इसी प्रकार शासकीय आवासीय ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिली में एक प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है जिसमें 718 अधिकारी कर्मचारी 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक प्रशिक्षण लेंगे। जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड सागर में दो प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 1458 अधिकारी कर्मचारी 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक प्रशिक्षण में भाग लेंगे । शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंडा में तीन प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 1606 अधिकारी कर्मचारी दो अप्रैल से 6 अप्रैल तक प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन  के अंतर्गत मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 अप्रैल से प्रारंभ होकर लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 का प्रशिक्षण 2 अप्रैल से प्रारंभ होगा मतदान दलों के प्रशिक्षण में सभी मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र ही जारी किया जाएगा। संबंधित अधिकारी कर्मचारी की विभागों के विभाग अधिकारियों को भी सूचित किया जाएगा जिससे सभी अधिकारी कर्मचारी सही समय पर सही दिनांक पर अपने प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित हो सके।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!