बच्चों को दस्तक दल से जांच अवश्य कराएं – सीएमएचओ
सागर । जिले के बच्चों को विटामिन ए का घोल एवं एनीमिया का इलाज हेतु 18 फरवरी से 18 मार्च तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के 2 लाख 15 हजार बच्चों को दस्तक दल द्वारा 09 माह से 05 साल के बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया जाएगा। साथ ही एनीमिया से ग्रस्त बच्चों का आयरन सीरप से इलाज किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की अपने बच्चों को दस्तक दल से जांच अवश्य कराएं, उपचार लें ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो सकें।