IMG 20250318 WA0007
शेयर करें

सभी एसडीएम गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें एवं
व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें – कलेक्टर संदीप जी आर

सागर l कलेक्टर संदीप जी आर ने सोमवार को टीएल बैठक में जिले के सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों को उच्च प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी लंबित शिकायतों की स्वयं मॉनीटरिंग कर शिकायतों का संतुष्टि से निराकरण कराएं। कोई भी शिकायत बिना वैध कारण के फोर्स क्लोज न की जाए एवं पुअर डिस्पोजल शिकायतों को पुन: निराकृत किया जाए।

कलेक्टर संदीप जी आर ने सभी एसडीएम एवं जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के संबंध में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके लिए जिले में बनाए गए सभी गेहूं खरीदी केन्द्रों पर पीने के लिए पानी, छाया के लिए टेंट एवं शौचालय की व्यवस्था के साथ आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके साथ ही केन्द्रों पर लंबी – लंबी लाईनें न बनें, इसके साथ ही किसान भाईयों की समय पर गेहूं की तुलाई हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। किसी भी स्थान पर लॉ एंड आर्डर की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सभी एसडीएम अपने – अपने क्षेत्र के गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक केवी , नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, एडीएम रूपेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, सभी एसडीएम एवं समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

रबी विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन की तिथि 21 मार्च तक बढ़ाई गई है।

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि पूर्व में चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन की तिथि 17 मार्च तक निर्धारित थी, किसान भाईयों के हितों को ध्यान में रखते हुए पंजीयन की तिथि को 21 मार्च तक बढ़ाया गया है। उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि 21 मार्च से पूर्व चना एवं सरसों फसल का पंजीयन करा लेवें, ताकि शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल का उपार्जन किया जा सके। उन्होने बताया कि किसानों ने जिन केन्द्रों पर गेहूँ का पंजीयन कराया था, उन्हीं केन्द्रों पर चना, मसूर व सरसों का पंजीयन कराया जा सकता है। पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या आने पर, कृषि विभाग के जिला या खण्ड स्तरीय कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!