केसलीI अमित धंधेरिया
केसलीI पुलिस थाना केसली अंर्तगत ग्राम कैवलारी निवासी अंशुल मुखरैया उम्र 23 वर्ष दिनांक 10.8.2024 दिन रविवार सुवह लगभग 7 बजे अपना मोबाइल सुधरवाने का बोलकर घर से निकला था जब अंशुल मुखरैया घर वापिस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी मुहल्ले में आसपास बस स्टैंड सहित केसली सहित रिश्तोदारों के यहां तलाश करना शुरू की पर आज तक कोई जानकारी सूचना नहीं मिली न अंशुल घर वापिस आया तब उनके भाई कुलदीप मुखरैया ने केसली पुलिस थाना में गुमशुदा की शिकायत दर्ज करवाई ।जिस किसी व्यक्ति को यदि इस प्रकार का युवक दिखाई दे तो जरूर संपर्क अजय कुमार वैगा थाना प्रभारी केसली मो.9685186666 कुलदीप मुखरैया गुमशुदा के भाई मों 7697199508 पर जरूर सूचना दें।
