सोयाबीन उपार्जन
शेयर करें

तहसील स्तर पर उपार्जन केन्द्र बनाये जाने हेतु कलेक्टर ने दिया आदेश

सागर I किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग निर्देशानुसार खरीफ 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) के लिये औसत अच्छी गुणवत्ता के सोयाबीन का घोषित समर्थन मूल्य रूपये 4892 प्रति क्विटल पर 25 अक्टूबर 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक की अवधि में सोयाबीन का उपार्जन किया जाना है। 

कलेक्टर संदीप जी.आर के आदेशानुसार जिला उपार्जन समिति द्वारा अनुशंसित निम्नानुसार समितियों को सोयाबीन उपार्जन केन्द्र बनाये जाने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त आदेशानुसार तहसील केसली अंतर्गत सेवा सहकारी समिति टडाखास, सेवा सहकारी समिति मर्या. थावरी

देवरी अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. डोभी, सेवा सहकारी समिति गौरझामर, सेवा सहकारी समिति रीछई, बिजोरा

रहली अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. जूना, सेवा सहकारी समिति मर्या. रहली, सेवा सहकारी समिति बलेह

गढ़ाकोटा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. गढ़ाकोटा, सेवा सहकारी समिति छुल्ला, सेवा सहकारी समिति मर्या. पिपरिया भटौली

बंडा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. मुडिया, प्राथ. कृषि साख सह. समिति, पटौआ, सेवा सहकारी समिति मर्या. छापरी, सेवा सहकारी समिति मर्या. मगरधा, प्राथमिक साख सहकारी समिति सोरई 

शाहगढ अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. शाहगढ, सेवा सहकारी समिति गुगराखुर्द

बीना अंतर्गत प्राथ. कृषि साख सह. समिति बीना इटावा, सेवा सहकारी समिति मर्या. मण्डीबामौरा, प्राथ. कृषि शाख सह. समिति पिपरासर 

खुरई अंतर्गत प्राथमिक कृषि शाख सहकारी बसाहरी, सेवा सहकारी समिति मर्या. बारा, सेवा सहकारी समिति सिलौधा, प्राथ. कृषि साख सह. समिति, गढौलाजागीर

मालथोन अंतर्गत सेवा सह. समिति मर्या. अटाटीला, सेवा सहकारी समिति मर्या. (पाली), सेवा सहकारी समिति सैमयलोधी 

राहतगढ अंतर्गत विपणन एवं प्रक्रिया समिति राहतगढ़, सेवा सहकारी समिति मर्या. भैंसा, प्राथमिक साख सहकारी समिति हिरनखेड़ा

जैसीनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति हीरापुर, प्राथ. साख सह. समिति सरखड़ी (सत्ताढाना) 

सागर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. केरबना, सेवा सहकारी समिति मर्या. डुगासरा, सेवा सहकारी समिति मर्या. सुरखी, विपणन समिति सागर, प्राथ. कृषि साख सह. समिति, भैसवाही प्राथ. कृषि सह. समिति, चित्तौरा, समनापुर है। 

कृषकों से उपार्जन का कार्य सप्ताह में 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्रातः 8 से शाम 8 बजे तक उपार्जन किया जाएगा। उपार्जन केन्द्र पर कृषक तौल पर्ची शायं 6 बजे तक जारी की जाएगी ताकि गुणवत्ता परीक्षण दिन के उजाले में किया जाकर अंतिम कृषक की तौल शाम 8.00 बजे तक पूर्ण की जा सके। शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में शेष स्कंध का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन /वापसी की कार्यवाही की जायेगी । कृषकों को अपनी उपज विक्रय करते समय उपार्जन केन्द्र पर निम्नलिखित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की प्रति, बैंक पासबुक से बैंक खाता एवं आई. एफ. एस. सी. एवं शाखा का मिलान, समग्र सदस्य आई.डी. की प्रति (न होने की दशा में पेन कार्ड की प्रति) वनाधिकार पट्टाधारी को पट्टे की प्रति, सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध के प्रति, किसान पंजीयन का हस्ताक्षरित प्रिंट आउट, खसरे / ऋण पुस्तिका (मोबाईल एप से पंजीयन कराने वाले कृषकों हेतु उपलब्ध कराना ।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!