20250220 141016 scaled
शेयर करें

सागर । 3500 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि पच्चीस हजार रू. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी। इसी कार्यक्रम में सागर की दो छात्राओं को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राशि का चेक भोपाल में प्रदान करेंगे।

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सत्र 2023 24 में मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे की पढाई को आसान बनाने के लिए लैपटॉप हेतु 25000 की राशि प्रदान की जा रही है। यह राशि भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 21 फरवरी को स्वर्ण जयंती सभागार आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी शाहपुरा भोपाल में हस्तांतरित की जाएगी। इसी कार्यक्रम में सागर की दो छात्राओं को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा मंच पर लैपटॉप की राशि का चेक प्रदान करेंगे। कलेक्टर संदीप जी आर ने जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया गया है एवं दोनों छात्राओं को शिक्षकों के माध्यम से भोपाल कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।  

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि सागर जिले की 3578 छात्राओं को लैपटॉप की राशि है चेक वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से हस्तांतरित होंगी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली दो छात्राओं जिसमें कुमारी रूचि शुक्ला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामाखेड़ी एवं कुमारी राखी दांगी सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिमलासा बीना को शिक्षकों के साथ भोपाल रवाना किया जाएगा। जिनको मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में 25000 राशि के चेक प्रदान करेंगे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!