साहू समाज दीपोत्सव कार्यक्रम करके मनाएगा माता कर्मा देवी जयंती
गढ़ाकोटाI श्रीराम साहू
साहू तेली तैलिक वंश की परम आराध्य और धार्मिक संत भक्त परंपरा में संत शिरोमणी माता कर्मा देवी की जन्म जयंती के पावन पुनीत अवसर पर पूरे भारत देश में सैकड़ों वर्षों से आयोजन होते रहे है। जो प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम और भव्य तौर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस अवसर पर तैयारिया हफ्तों पहले से शुरू हो जाती है। इस साल एक विशेष बात और इस में शामिल हो गई है। ‘मेरी मां कर्मा’ नाम से हिंदी भाषा की फिल्म की पूरे देश में एक साथ रिलीज होना। ये एक बहुत ही भव्य और दिव्य महाआयोजन सम्पन्न होगा। पॉपकॉर्न लिमिटेक कंपनी ने बहुत मेहनत से धार्मिक कथा और माता कर्मा देवी के महत्व पर आधारित कहानी को फिल्म के रूप में सबके सामने रखा है। जिसमे बहुत ही कर्ण प्रिय गीत संगीत संवाद और पटकथा में फिल्म के प्रति जिज्ञासा को बड़ा दिया है । दर्शकों और भक्तो में उत्साह है अग्रिम टिकिट बुकिंग लगातार हो रही है।
सागर में दो जगह होगा आदर्श विवाह सम्मेलन और वर वधू परिचय कार्यक्रम
साहु समाज में दहेज कुरीति को दूर भगाने और सामूहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से विवाह करने से समय और रूपया की बचत की भावना बड़ रही है जिसके फलस्वरूप साहू समाज में विभिन्न समय में आदर्श विवाह सम्मेलन होते रहते है। इस साल पिछले कई दशकों की तरह जिला सागर के नरयावली में साहु समाज नरयावली और नगर सागर में दूसरे वर्ष का आयोजन साहू समाज युवा मंडल सागर द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के रूप में विवाह सम्मेलन और परिचय सम्मेलन आयोजन होगा।
पूरे सागर जिला में लगभग सभी ब्लाक तहसील और बहुत से गांव में भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जयंती का आयोजन संपन्न होगा। जिसमे शोभा यात्रा , वाहन रैली,प्रसाद वितरण,भंडारा,और वैचारिक सभा ,प्रतिभा सम्मान और सांस्कृतिक आयोजन संपन्न होंगे।
जिला सागर के नगर गढ़ाकोटा में तहसील स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी होगा । जिसमे शोभा यात्रा साहू समाज धर्मशाला से प्रारंभ होकर सिद्ध क्षेत्र पटेरिया धाम पहुंचेगी।जहा पर पावन श्री देव जगदीश स्वामी मंदिर परिसर में भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जी के मंदिर में भव्य आयोजन होगा। जिसमे मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक गोपाल भार्गव होंगे। एवम समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग सामाजिक बंधु अध्यक्षता करेंगे। जिसमे वैचारिक सभा,सांस्कृतिक आयोजन , प्रतिभा सम्मान और पुरुस्कार वितरण एवम प्रसाद वितरण होगा। इस अवसर नगर गढ़ाकोटा और आसपास के ग्रामीण इलाके से हजारों की संख्या में साहु समाज बंधु सपरिवार पधारेंगे।
इस अवसर पर मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म के जिला स्टार प्रचारक श्रीराम साहू ने सभी से निवेदन किया है की भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जयंती को दीपोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय संपूर्ण साहू समाज ने लिया है। आप सभी बंधु इसको एक त्योहार के रूप में मनाए और एकता का परिचय दें । आयोजन समिति लगातार घर घर जाकर आमंत्रण पत्र वितरण कर रही है और सबसे निवेदन कर रही है की अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारे।
