देवरी/आशीष दुबे
देवरी कला। प्लास्टिक की बोरियों में बाइक से केसली से देवरी लाते समय 300 पाव यानी 6 पेटी देसी मसाला शराब पुलिस ने जप्त की है। सउनि सतेन्द्र सिंह ने बताया कि आर. राजीव तोमर, समीर, बीरन्द्र, पूरन की टीम बनाई गई। शनिवार के सुबह सहजपुर देवरी मार्ग पर मुखबिर से प्राप्त सूचना पर शमशान घाट तिगड्डे पर पुलिस टीम की मदद से नाकाबंदी किया जो कुछ समय बाद एक मोटर साईकिल रसेना तरफ से आती दिखी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे तथा बीच में एक प्लास्टिक की बोरी रखे थे जिसे से रोका गया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा मोटर साईकिल का नंबर देखा जिसकी नबर प्लेट पर एमपी 15 एमजेड 2112 लिखा था। गाड़ी चालक से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सोरभ उर्फ छोटू पिता प्रेमलाल जाटव उम्र 22 साल नि. झुनकू वार्ड देवरी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राज उर्फ राजू पिता पप्पू बहना उम्र 19 साल नि. बाजार वार्ड कांसखेड़ा मुहल्ला देवरी का होना बताया। दोनो के बीच में रखी प्लास्टिक की बोरी को चैक किया जिसमें देशी लाल शराब के कुल 300 पाव । कीमती करीब 27000/-रुपये की होना पाई गई। उक्त दोनो व्यक्तियो से अत्याधिक मात्रा मे शराब रखने व परिवहन करने के संबंध मे लाइसेंस पूछा जो दोनो व्यक्तियो के द्वारा कोई लाइसेंस नही होना बताया जो उक्त आरोपियान का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। घटना मे प्रयुक्त टीव्हीएस की स्टार सिटि प्लस क्र. एमपी 15 एमजेड 2112 कीमती करीब 45000/- रुपये को जप्त किया गया। आरोपीयों के विरुध्द अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
