सागर । 69 वे राष्ट्रीय शालेय कीड़ा बैडमिंटन प्रतियोगिता में सागर में तीन मैदाने पर प्रतियोगिता के मैच आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें सिटी स्टेडियम के मैच में बालिका वर्ग में पंजाब विद्या भारती के मैच में विद्या भारती ने पंजाब को 8_15 ,15 12, 6 15 से हराया विद्या भारती की ओर से आण्विक एवं शानवी एवं पंजाब की ओर से अनुका एवं मानवी में मैच खेला। दूसरे मैच में तेलंगाना और राजस्थान के मैच में तेलंगाना ने राजस्थान को 15 _11, 15 _6 से हराया राजेश तेलंगाना की ओर से आस्था एवं राजस्थान की ओर से पदमजा ने मैच खेला।गोवा झारखंड के मैच में गोवा ने झारखंड को 15 _12 15 _3 से हराया गोवा की ओर से फलक एवं झारखंड की ओर से प्रियांशी ने मैच खेला।
एक अन्य मैच में असम लक्षद्वीप के मैच में असम ने लक्षद्वीप को 15 8 15 3 से हराया असम की नदीका एवं लक्ष्यद्वीप कीआसमा ने मैच खेला।

वेस्ट बंगाल दमनदीप के मैच में वेस्ट बंगाल में दमन दीप को बेस्ट 15_ 4, 15 _0 से हराया।
. वेस्ट बंगाल की ओर से प्रियांशी एवं चंदरानी जबकि दमन दीप से खुशी एवं तीज ने मैच खेले।
छत्तीसगढ़ चंडीगढ़ के मैच में चंडीगढ़ में छत्तीसगढ़ को 15 _4, 15 _5 से हराया चंडीगढ़ की ओर से पवानी एवं सीरत एवं छत्तीसगढ़ से अनुति एवं बारिमदा ने मैच खेला।
पांडिचेरी एवं नवोदय विद्या समिति के मैच में पांडिचेरी ने नवोदय विद्या समिति को 15 11 ,15 8 ,5_ 15 से हराया।
पांडिचेरी की ओर से प्रियंका एवं शर्मिला तथा नवोदय विद्या समिति की ओर से अदिति एवं सुरजना ने मैच खेले।
तमिलनाडु मध्य प्रदेश के मैच में तमिलनाडु ने मध्य प्रदेश को 15 _3, 15_6 से हराया तमिलनाडु की ओर से जसिका, युवाश्री एवं मध्य प्रदेश की ओर से अरना एवं श्रेया ने मैच खेले।
पीएम श्री कॉलेज मकरोनिया में हुए मैच में डबल्स में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के मैच में उड़ीसा में जीती जबकि सिंगल्स में उड़ीसा ने छत्तीसगढ़ को हराया।
एक अन्य मैच में सिंगल्स में महाराष्ट्र में असम को हराया इसी प्रकार डबल्स में भी महाराष्ट्र में असम को हराया ।
बालिका वर्ग के मैच में उत्तराखंड केंद्रीय विद्यालय संगठन के मैच में में केंद्रीय संघ विद्यालय संगठन ने उत्तराखंड को दो _जीरो से हराया
आईपीएससी कर्नाटक के मैच में आईपीएससी ने कर्नाटक को दो _एक से हराया
विद्या भारती बिहार की मैच में विद्या भारती ने बिहार को दो _जीरो से हराया
उड़ीसा छत्तीसगढ़ के मैच में उड़ीसा ने छत्तीसगढ़ को दो _एक से हराया।
महाराष्ट्र असम की मैच में महाराष्ट्र में असम को 2_0 से हराया ।
तेलंगाना उत्तर प्रदेश के मैच में तेलंगाना ने उत्तर प्रदेश को दो _जीरो से हराया ।
बालक वर्ग के मैच में हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड की मैच में हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड को 2_1 से हराया आईपीएससी दादा नगर हवेली के मैच में आईपीएससी ने दादर नगर हवेली को दो _जीरो से हराया राजस्थान कर्नाटक के मैच में राजस्थान में कर्नाटक को दो _जीरो से हराया
महाराष्ट्र त्रिपुरा के मैच में महाराष्ट्र में त्रिपुरा को दो _जीरो से हराया।
खेल परिसर में बालिका वर्ग के हुए मैच में बिहार ने नवोदय विद्यालय समिति को हराया छत्तीसगढ़ मणिपुर के मैच में छत्तीसगढ़ में मणिपुर को हराया इंटरनेशनल बॉर्डर गोवा के मैच में इंटरनेशनल बोर्ड ने गोवा को हराया विद्या भारती नवोदय विद्यालय समिति के मैच में विद्या भारती ने नवोदय विद्यालय समिति को हराया। मध्य प्रदेश वेस्ट बंगाल की मैच में वेस्ट बंगाल में मध्य प्रदेश को हराया।
केरल केरल छत्तीसगढ़ के मैच में केरल ने छत्तीसगढ़ को हराया। बालक वर्ग के मैच में
तमिलनाडु काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल के मैच में तमिलनाडु जीती।
संयुक्त संचालक ने किया खेल मैदाने का निरीक्षण संयुक्त संचालक श्री शत्रुंजय प्रताप सिंह ने 69 वे राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता के सभी खेल मैदाने का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश दिए एवं प्रतियोगियों टीम मैनेजर कोच मैनेजर से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि आप सभी समय पर बैडमिंटन कोर्ट पर मौजूद रहे जिससे कि आपके मैच समय पर हो सकें उन्होंने अधिकारियों के साथ आवास स्थलों का भी निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए की मौसम के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रहे।