ज्योति शर्मा/सागर । 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत शामिल किए जाने की योजना का शुभारंभ किया था। योजना अन्तर्गत 5 लाख रू.तक प्रतिवर्ष, प्रति हितग्राही को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। उक्त योजना के तारमम्य में सागर जिले को राज्य कार्यालय से लक्ष्य प्रदाय किये गये हैं लक्ष्य प्राप्ति हेतु समस्त विकासखंडों मे भिन्न-भिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के समस्त वृद्धजनों एवं पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनायें जाना हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने समस्त मुख्य/खंड चिकित्सा अधिकारी एवं शहरी नोडल अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नगर पालिका निगम नगर पालिका/नगर परिषद/जनपद पंचायत से समन्वय स्थापित कर आप अपने-अपने विकासखंड अंतर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के सभी वृद्धजनों एवं पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाये जायें।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना हैं। निर्धन वृद्धजन न हो लाचार, आयुष्मान योजना से मिले निःशुल्क उपचार। डॉ. ममता तिमोरी ने अपील की हैं कि अपने ग्राम/वार्ड में आयुष्मान योजन के कार्ड बनाने हेतु लगने वाले शिविर में पहुँचकर 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के सभी वृद्धजन अपना आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लेकर जाये आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें और अधिक जानकारी के लिए ग्राम/वार्ड की आशा कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर एवं शासकीय अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं।
