सागर I मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक गोपालगंज जिला सागर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत जेके एण्ड एलएन हॉस्पिटल भोपाल द्वारा निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन द्वारा आरजेडी सागर डॉ. ज्योति चौहान, सीएमएचओ सागर डॉ. ममता तिमोरी द्वारा किया गया। डॉ विवेक त्रिपाठी हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा 98 बच्चों की ईको कार्डियोग्राफी जांच की गई जिसमें 45 बच्चे जन्मजात हृदय रोग पीड़ित पाए गए, जिनमें से 45 बच्चों का निःशुल्क उपचार आयुष्मान भारत योजना तथा RBSK के अंतर्गत जेके एंड एलएन हॉस्पिटल भोपाल में किया जाएगा। तथा 3 गंभीर स्थिति के बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया। सी एम एच ओ सागर डॉ ममता तिमोरी द्वारा जानकारी प्रदाय की गई कि बच्चों के जन्म से पहले गर्भ में विकास के समय जेनेटिक एवं फोलिक एसिड की कमी से हृदय में विकृती के कारण छेद रह जाता हैं परन्तु अधिकांश बच्चों में जन्म के बाद धीरे धीरे छेद भर भी जाता हैं, यदि समयांतराल में छेद बना रहता है तो उसका सफल उपचार संभव है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेश साहू MO RBSK द्वारा किए जाकर जानकारी दी गई कि, शिविर में आर.बी.एस.के. टीम द्वारा खोजे गये हृदय रोग पीड़ित बच्चों को वाहनों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आयोजित कैंप में लाया गया तथा जांच उपरान्त उक्त बच्चों को वापिस उनके निवास स्थान भेजा गया। शिविर में डॉ आर एस जयन्त सिविल सर्जन डॉ एम एल जैन जिला टीकाकरण अधिकारी सागर डॉ अभिषेक यादव डीपीएम डॉ देवेश पटेरिया जिला मलेरिया अधिकारी डॉ हेमंत कोस्टी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मैनेजर श्रीमति सुरभि साहू एवं आरबीएसके डॉक्टर एवं समस्त डीईआईसी स्टाफ में पुष्पेन्द्र बलैया, विक्रम सिंह ठाकुर, राकेश कुमार नेमा एवं नीतू साहू उपस्थित रहे।
