IIT आईआईटी मद्रास के स्टार्टअप ‘अग्निकुल कॉसमॉस’ ने सिंगल-पीस 3डी प्रिंटेड इंजन के साथ दुनिया का पहला रॉकेट लॉन्च कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। रॉकेट अग्निबाण सॉर्टेड भारत का पहला अर्ध-क्रायोजेनिक इंजन-संचालित रॉकेट प्रक्षेपण भी है।
ये एक इकलौता ऐसा रॉकेट इंजन है, जो गैस और तरल दोनों ही तरह के ईंधन का इस्तेमाल करता है I अग्निबाण दो चरणों वाला रॉकेट है। इसकी 300 किलोग्राम वजन को 700 किलोमीटर ऊंचाई तक ले जाने की क्षमता है। रॉकेट इंजन तरल ऑक्सीजन और मिट्टी के तेल से संचालित होते हैं।
रॉकेट गुरुवार सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में अग्निकुल द्वारा स्थापित भारत के पहले निजी रूप से विकसित लॉन्च पैड ‘धनुष’ से प्रक्षेपित किया गया। परीक्षण उड़ान का उद्देश्य घरेलू प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करना, महत्वपूर्ण उड़ान डेटा एकत्र करना और अग्निकुल के कक्षीय प्रक्षेपण वाहन, ‘अग्निबाण’ के लिए प्रणाली की अधिकतम कार्यप्रणाली सुनिश्चित करना है।
‘अग्निबाण – सॉर्टेड’ के सफल प्रक्षेपण पर अग्निकुल कॉसमॉस को बधाई देते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा कि यह उपलब्धि संगठन को देश में एक जीवंत अंतरिक्ष व्यवस्था बनाने के लिए नवाचार और आत्मनिर्भरता के लिए अंतरिक्ष स्टार्टअप और गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग करने के लिए प्रेरित करती है।
क्या है इसकी खासियत?
दुनिया का पहला सिंगल पीस 3डी प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन
यह दुनिया का पहला सिंगल पीस 3डी प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन है जो 100 किलोग्राम का पेलोड 700 किलोमीटर की ऊंचाई तक अपने साथ ले जा सकता है। ‘अग्निबाण’ सब ऑर्बिटल टेक्नोलॉजिकल डेमोंस्ट्रेटर ‘अग्निकुल’ के पेंटेटेड अग्निलेड इंजन द्वारा संचालित एक एकल चरण लॉन्च वाहन है।
Agnibaan rocket अग्निबाण रॉकेट को 10 से अधिक विभिन्न लॉन्च पोर्ट से लॉन्च करने के लिए डिजाइन किया गया है। कई लॉन्च पोर्ट के साथ इसकी अनुकूलता सुनिश्चित करने के लिए, अग्निकुल ने ‘धनुष’ नामक एक लॉन्च पेड स्टल बनाया है जो रॉकेट की सभी कॉन्फ़िगरेशन में इसकी गतिशीलता को सपोर्ट करेगा।
पीएम मोदी ने दी बधाई
इस मौके पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी, और कहा कि दुनिया के पहले सिंगल-पीस 3डी प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक इंजन द्वारा संचालित अग्निबाण रॉकेट का सफल प्रक्षेपण भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और हमारी युवा शक्ति की उल्लेखनीय सरलता का प्रमाण है।
इसरो ने भी एक्स पर कहा कि एक बड़ी उपलब्धि, क्योंकि एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से पहली बार सेमी-क्रायोजेनिक लिक्विड इंजन की नियंत्रित उड़ान का एहसास हुआI
मध्यप्रदेश CM ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व के प्रथम सिंगल-पीस 3डी सेमी-क्रायोजेनिक इंजन द्वारा संचालित रॉकेट अग्निबाण की अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्चिंग पर भारतीय वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई औ मंगलकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूर्णत: स्वदेशी निर्मित उक्त रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण नए भारत के निर्माण का प्रतीक है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में अंतरिक्ष विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में इस सफलता से देश गौरवान्वित हुआ है। अंतरिक्ष के क्षेत्र में यह भारत का महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक कदम है
Agnibaan Sorted 01 ROCKET MISSION, Agnikul Cosmos, ISRO, अग्निबाण सॉर्टेड 01 रॉकेट मिशन, अग्निकुल कॉसमॉस, इसरो, अग्निकुल कॉसमॉस
