असहाय वरिष्ठ वृद्धजनों के घर-घर जाकर भी बनायें आयुष्मान कार्ड- कलेक्टर संदीप जी आर
सागर l वरिष्ठ वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) की प्रगति न लाने वाले अधिकारियो पर कड़ी कार्रवाई होगी एवं
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सुगम स्थान पर शिविर लगाएं, असहाय वरिष्ठ वृद्धजनों के घर-घर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने दिए।
कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वरिष्ठ वृद्धजन जो 70 प्लस उम्र वाले हैं उनके शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सुगम एवं सुलभ स्थान पर शिविर लगाऐं एवं उनका प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति असहाय है घर से नहीं निकल सकता उनके घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ करें।
उन्होंने कहा कि नगर निगम, जनपद पंचायत के द्वारा लगातार शिवरों का आयोजन किया जावे एवं नगर निगम एवं जनपद पंचायत मोबाइल आयुष्मान कार्ड मित्र तैयार करें और उनको आवश्यकता अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने घर-घर तक भेजें। उन्होंने कहा कि सभी जनपद पंचायत एवं नगर निगम, नगर पालिकाएं एक कंट्रोल रूम बनाएं जिसमें फोन नंबर सार्वजनिक करें जिसके माध्यम से असहाय व्यक्ति अपने कार्ड बनाने के लिए फोन कर सकें जिससे आयुष्मान कार्ड मित्र उनके घर तक पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आयुष्मान कार्ड शिविरों का निरीक्षण भी करें और आयुष्मान कार्ड बनाने के समय वृद्धजनों से उनकी समस्याएं भी नोट करें और उनका समय पर निराकरण करायें और प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि सागर जिले में कोई भी वरिष्ठ वृद्धजन आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से वंचित नहीं होना चाहिए इसकी जवाबदारी सभी नगरीय निकाय, जिला, जनपद पंचायत की होगी। उन्होंने नगरीय निकाय के लिए नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।
Strict action will be taken against officials who do not make progress in making Ayushman cards for senior citizens.
