- NG04 Drum की कीमत 95,000 रुपये,
- NG04 Drum LED का दाम 1.05 लाख रुपये
- और NG04 Disc LED लेने के लिए 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगेI
दुनिया की पहली CNG बाइक को बजाज ऑटो ने शुक्रवार, 5 जुलाई को लॉन्च कर दिया है यह दुनिया की पहली CNG बाइक ‘बजाज फ्रीडम 125’ (Bajaj CNG Bike Freedom 125 ) है । बाइक को चलाने के लिए दो फ्यूल ऑप्शन यानी, 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक है। दोनों को एक बार फुल कराने से 330 किमी का माइलेज मिलेगा। राइडर सिर्फ एक स्विच दबाकर तय कर सकते हैं कि उनको बाइक CNG में चलानी है या पेट्रोल मेंI
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने CNG बाइक बजाज फ्रीडम-125 लॉन्च की
इसकी कीमत 95,000 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। डिलीवरी सबसे पहले महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। बाकी राज्यों में फेज वाइज मिलेगी।
Freedom 125 में रिवर्स एलईडी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैंI
बजाज फ्रीडम CNG बाइक तीन वैरिएंट में आती है। बाइक के 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने पर भी टैंक लीक नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि CNG टू-व्हीलर चलाने का खर्च करीब 1 रुपए प्रति किलोमीटर आएगा।