6c657a84 94f0 49c8 9443 2a9de76abbb9
शेयर करें

आज बसंत पंचमी है बसंत पंचमी देश में आस्‍था और उल्‍लास से मनाई जा रही है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ शुक्‍लपक्ष की पंचमी तिथि को देवी मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है। पंचमी के इस अवसर पर ज्ञान, विवेक और विद्या की देवी माँ सरस्‍वती की पूजा-आराधना की जाती है।

बसंत पंचमी पर पीले रंग का महत्व 

बसंत पंचमी पर पीला रंग के उपयोग का महत्व है क्योंकि इस पर्व के बाद शुरू होने वाली बसंत ऋतु में फसलें पकने लगती हैं और पीले फूल भी खिलने लगते हैं। इसलिए बसंत पंचमी पर्व पर पीले रंग के कपड़े और पीला भोजन करने का बहुत ही महत्व है। इस त्योहार पर पीले रंग का महत्व इसलिए बताया गया है क्योंकि बसंत का पीला रंग समृद्धि, ऊर्जा, प्रकाश और आशावाद का प्रतीक है। इसलिए इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, व्यंजन बनाते हैं।

माँ सरस्‍वती की पूजा-आराधना विशेष महत्व

बसंत पंचमी पर माँ सरस्‍वती की पूजा-आराधना की जाती है क्योंकि ये माँ सरस्वती के प्रकट होने का दिन है। ग्रंथों के अनुसार ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना तो की, लेकिन उन्हें इस रचना से संतुष्टि नहीं मिली। तब मां सरस्वती का जन्म हुआ, जो अपने साथ ज्ञान लेकर आईं।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!