सागर I कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि चाइनीज मांझा विक्रय करने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करें कि जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझा विक्रय करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जावे और सामान की जब्ती करें।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सागर जिले में चाइनीज मांझा का विक्रय नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सड़क पर चाइनीज मांझा के माध्यम से पतंग का प्रदर्शन न किया जाए और ऐसा किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Strict action will be taken against those selling Chinese Manjha
