National Testing Agency (NTA) एनटीए परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु समिति का गठन
शेयर करें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून, 2024 को स्थगित कर दिया। यह परीक्षा 25 से 27 जून को आयोजित होने वाली थी।

एनटीए की ओर से जारी एक सार्वजनिक सूचना में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि यह दिनांक 15 जून की सार्वजनिक सूचना के क्रम में है। इसके तहत संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून-2024 के आवेदकों को आवंटित परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना तथा परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी सभी उम्मीदवारों को दी गई थी।

एनटीए ने परीक्षा को स्थगित करने के पीछे अपरिहार्य परिस्थितियों और लॉजिस्टिक मुद्दों का हवाला दिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि परीक्षा के आयोजन का संशोधित कार्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा।

नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in देखते रहें। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के संबंध में उम्मीदवारों के लिए एनटीए ने हेल्प डेस्क नंबर (011- 40759000 या 011-69227700) भी जारी किए हैं।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!