महानगरों की तर्ज पर अब सागर शहर के चौराहों पर मोबाइल फागिंग मशीन का इस्तेमाल कर गर्मी से दिलाई जाएगी राहत
सागर | भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर दीपक आर्य एवं नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री के द्वारा सागरवासियों के लिए गर्मी से निजात दिलाने के लिए जहां हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं वहीं महानगरों की तर्ज पर अब सागर शहर के चौराहों पर मोबाइल फागिंग मशीन का इस्तेमाल कर गर्मी से राहत दिलाई जाएगी।

नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री ने बताया कि वर्तमान में देखने में आ रहा है कि सागर में 44 डिग्री के आसपास एवं आने वाले दिनों में इसके ऊपर भी तापमान जाने की संभावना है इस पर तत्काल कलेक्टर आर्य के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम के द्वारा दो फागिंग मशीनों को क्रय किया गया और अब इनका उपयोग सागर के बड़े चौराहों एवं व्यस्ततम एरिया में किया जाएगा। जहां शहर वासियों एवं चौराहों पर खड़े होने वाली वाहन चालकों को भीषण गर्मी से निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन फागिंग मशीन के द्वारा कृत्रिम पानी की वर्षा फुहारों के रूप में की जाएगी।
