प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज 21 जून शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (SKICC) में योगाभ्यास किया।
श्रीनगर के एसकेआईसीसी में योग दिवस पर पहले यह कार्यक्रम डल झील के किनारे होना था। हालांकि बारिश की वजह से अब यह कार्यक्रम हाॅल के अंदर हुआ।
शुक्रवार सुबह 6.40 बजे यह कार्यक्रम श्रीनगर के डल झील किनारे एसकेआईसीसी में योग दिवस का कार्यक्रम शुरू होना था। सुबह 7 बजे तक राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सामूहिक योग कार्यक्रम शुरू होना था लेकिन बारिश की वजह से कार्यक्रम थोड़ी देर के लिए बाधित रहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में योग सत्र के प्रतिभागियों से मुलाकात की।
2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून के दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। तब से इसे अलग-अलग थीम पर मनाया जा रहा है। इस बार की थीम ‘योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी’ है।
आज दुनियाभर में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पर भी डालते हुए दिखाई दे रहें हैं।