farmer protest 007 23 e1707983822394
शेयर करें

किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित सिंधु बॉर्डर पर यातायात को बंद कर दिया है। यातायात पुलिस ने अपने परामर्श में कहा है कि हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की तरफ जाने वाली अंतरराज्यीय बसें और व्यावसायिक ट्रक आउटर रिंग रोड स्थित मजनू का टीला से डायवर्ट होकर सिग्नेचर ब्रिज की तरफ से लोनी बार्डर होते हुए गुजरेंगे। 

GGSE2LUW0AAJtXq

इसके अलावा डीटीसी बसें और कार और छोटी गाड़ियां मुकरबा चौक से एनएच-44 की तरफ बाहर निकलने के लिए एग्जिट-2 का प्रयोग करेंगे ताकि वे नरेला और साफिया बाद बॉर्डर जा सकें।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!