9 मार्च बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने साल 2022-23 का बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. मध्य प्रदेश का कुल बजट 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ रुपये का है। इसमें सरकारी कर्मचारियों, बेरोजगार युवाओं और गरीब परिवार, किसानों और विशेष जनजाति का ध्यान रखा गया है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का संकल्प है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह अन्नदाताओं के साथ है। राज्य में सिंचाई क्षमता 43 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है। 48 लाख हेक्टेयर में सिंचाई व्यवस्था। 21 हजार करोड़ रुपये की बिजली सब्सिडी दी गई। 2500 करोड़ बिजली सब्सिडी देने का प्रावधान। इस साल 4000 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है। अटल प्रगति पथ का काम शुरू हो गया है।
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। जिसमें हजारों लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा। इसके साथ ही 13000 शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी।
मध्य प्रदेश में 31 लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसके लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। राज्य के खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12,000 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रदेश में नई हवाई पट्टियों का निर्माण कार्य जारी है। युवाओं को रोजगार ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।