श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता: आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, मेडिकल फोर्स तैनात;वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Mahakumbh : प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले में आगामी 3 फरवरी को तृतीय अमृत स्नान बसंत पंचमी पर होंगे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं हेतु महाकुंभनगर में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है, जिसके तहत गुरुवार से मेडिकल फोर्स सक्रिय हो गई है। श्रद्धालुओं की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए 360 बेड की क्षमता वाले 23 अस्पताल पूरी तरह तैयार किए गए हैं, जहां आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र में इन व्यवस्थाओं की प्रभावशीलता जांचने के लिए स्पेशल मेडिकल टीम ने दौरा किया और स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और सुचारु चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके।