दक्षिण पश्चिमी मानसून ने गुरुवार को केरल में दस्तक दे दी हैI इसके अगले 15 से 16 दिन में मध्यप्रदेश और 20 से 21 दिन में सागर पहुंचने की उम्मीद हैI मौसम विशेषज्ञों ने इस साल जिले में औसत से 106 फीसदी यानी 3 इंच अधिक बारिश होने की उम्मीद जताई हैI
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, केरल में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही रही हैI बुधवार को केरल के अलावा नागालैंड, मणिपुर, मजोरम, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, मेघालय सहित पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्से में भारी बारिश हुई हैI अगले 5 दिन तक भी यहां तेज बारिश होने की संभावना हैI मानसून के केरल आने की तारीख 1 जून घोषित है, लेकिन इससे एक दिन पहले ही मानसून का प्रवेश केरल में हो गया हैI15-16 जून तक इसके मध्यप्रदेश पहुंचने और 20-21 जून तक जिले में मेहरबान होने की संभावना जताई गई हैI
मानसून, Mansoon Update
