Screenshot 20220920 114853 Chrome
शेयर करें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल की नगरी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बन रहे भव्य कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान नवनिर्मित पहले चरण के कॉरिडोर का अवलोकन करने पहुंचे। इसके बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करने महाकाल की नगरी आ रहे हैं।

305923079 632747881550059 2856818392893677844 n 1

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अक्टूबर को श्री महाकाल मंदिर उज्जैन के भ्रमण की तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में 11 अक्टूबर को शिव सृष्टि का शिवार्पण करेंगे। महाकाल मंदिर परिसर का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री मोदी के करकमलों से होगा। यह इस सदी की महत्वपूर्ण घटना होगी। इस कार्यक्रम की तैयारियाँ बेहतर ढंग से की जाएँ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि यह कार्यक्रम अविस्मरणीय उत्सव बने। इसके लिए प्रतिष्ठित कलाकारों की भागीदारी हो। उज्जैन जगमग हो। मध्यप्रदेश के हर मंदिर पर रोशनी हो। पूरा प्रदेश कार्यक्रम को देख सके इसकी समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के मंदिर दर्शन और पूजा-अर्चना की तैयारियाँ व्यवस्थित होना चाहिए। उनकी आमसभा की तैयारी बेहतर हो। धार्मिक परम्पराओं और मान्यताओं को ध्यान में रख कर महाकाल मंदिर परिसर के लोकार्पण की तैयारी हो। विद्वानों से लोकार्पण के लिए सुझाव भी लिए जाएँ। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर परिसर के लोकार्पण का दृश्य अद्भुत रहे। कार्यक्रम को दिव्य रूप देने के लिए विभिन्न माध्यमों से विचार-विमर्श हो। उज्जैन में प्रमुख लोगों की बैठक हो। प्रमुख पुजारियों को आमंत्रित कर बैठक भी की जाए। संतों से भी सुझाव लेकर दिव्य कार्यक्रम हो सकते हैं। कार्यक्रम शास्त्र सम्वत हों। मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज से भी कार्यक्रम के संबंध में सुझाव लिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जैन में कार्तिक मैदान पर प्रधानमंत्री श्री मोदी की जनसभा की तैयारी की जाए। अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विश्व के कल्याण के लिए शिवाभिषेक भी किया जाए। मैं भी कार्यक्रम के पहले दिन शिवाभिषेक करूँगा।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!