राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन National Leprosy Eradication Program
शेयर करें

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय में शहरी क्षेत्र आशाओं को कुष्ठ रोगी खोज अभियान के सर्वे 18 दिसंबर तक

सागर I मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम (National Leprosy Eradication Program) के माध्यम से दिनाकं 02 से 18 दिसम्बर 2024 तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को कुष्ठ रोग के विषय में आधी अधूरी जानकारी के कारण जो भय, भ्रांति है, उसे समाप्त करना हैं। जिले स्वास्थ्य कर्मीओं को कुष्ठ रोग खोज अभियान का प्रशिक्षण दिया जाकर नये कुष्ठ रोग के संभावित मरीजों की खोज करना, निःशुल्क इलाज की सुविधा, जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना हैं।

डॉ. ममता तिमोरी निर्देशानुसार आज दिनाकं 02 को जिला चिकित्सालय सागर में डॉ. अभिषेक यादव जिला कुष्ठ अधिकारी सागर ने शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय सागर में बतलाया कि आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर निर्धारित प्रपत्र में सर्वे करेगी, कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों एव नये संभावित व्यक्तियों को चिन्हित करेगी। शहरी क्षेत्र आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण में बतलाया गया कि कुष्ठ बीमारी अन्य बीमारियों की तरह होती है उपचार लेने पर पूरी तरह से ठीक हो जाती है। शिवराम अहिरवार एएनएम द्वारा बतलाया कि क्षेत्र. में जन-जागरूकता हेतु नारे लेखन कार्य आशा के द्वारा किया जावेगा। कुष्ठ रोग खोज अभियान सर्वे दिनाक 02 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक चलेगा। रत्ना चौकसे एपीएम, सौरभ जैन, विजय वर्मा आदि प्रशिक्षण में उपस्थित रहें ।

डॉ. ममता तिमोरी ने आमजन से अपील की हैं कि कुष्ठ रोग छुया-छूत का रोग नहीं हैं बल्कि एक साधारण बीमारी है जिसका अगर समय पूर्व जानकारी, उपचार मिलता हैं बीमारी से पूर्णरूप से स्वस्थ हो सकते हैं । 


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!