सागरI प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जबलपुर से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2.35 बजे सागर के समीप बड़तूमा हैलीपेड आयेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2.45 बजे से अपरान्ह 3.25 बजे तक बड़तूमा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वे अपरान्ह 3.40 बजे बड़तूमा हेलीपेड से हैलीकॉप्टर द्वारा हरदा जिले के अबागांव खुर्द के लिए रवाना हो जायेगें।
