H20240206152788 e1707289807318
शेयर करें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्‍होंने ऊर्जा क्षेत्र की शीर्ष कंपनियों के मुख्‍य कार्यका‍री अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही उन्‍होंने ऊर्जा क्षेत्र में भारत में उपलब्‍ध व्‍यापक अवसरों का जिक्र किया।

पीएम ने कहा कि भारत में अगले पांच से छह वर्ष में ऊर्जा क्षेत्र में 67 अरब डॉलर का निवेश होगा। उन्‍होंने कहा कि भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत से ऊपर जा रही है। उन्‍होंने कहा कि भारत शीघ्र ही विश्‍व की तीसरी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा। प्रधानमंत्री ने वैश्विक निवेशकों को देश के ऊर्जा क्षेत्र के विस्‍तार में सक्रिय भागीदारी करने और निवेश के लिए आमंत्रित किया।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!