दादा Ro वाटर प्लांट पर दंडात्मक कार्यवाही व कैन सप्लाई वाहन पर प्रतिबंध लगाने की उठी मांग डोकरघाट
नरसिंहपुर/अंकित शुक्ला
नरसिंहपुर| वैसे तो मुख्यालय स्तर पर कैन वाटर प्लांट आधे दर्जन से अधिक हैं परंतु डोकर घाट मे स्थित दादा आरो वाटर प्लांट लंबे समय से नियम विरुद्ध कार्य करता आ रहा है।
विगत दिवस नरसिंहपुर शहर स्थित चार आरो वॉटर प्लांट मालिकों ने 13 मई 2024 को जिला कलेक्टर को दादा RO वाटर प्लांट डोकरघाट के विरुद्ध शिकायत की है, कि एक वर्ष पूर्व पहले से संचालित किया गया है ।और उक्त प्लांट संचालक द्वारा बिजली चोरी कर 0%( प्रतिशत) में RO वॉटर (पानी) तैयार कर रहा है,और ऑनलाइन चिलर की जगह ऑफलाइन चिलर का बेझिझक इस्तेमाल कर बेधड़क बिजली चोरी की जा रही है आवेदन की कंडिका 3 में बताया गया है कि ऐसी स्थिति में ऑफलाइन चिलर की यदि फ्लोरन 22 गैस पानी की टंकी से लीक होकर, कभी भी लोगो के लिए जानलेवा हो सकती है, जिससे नगर के समस्त पानी प्लांट बदनाम ना हो, इत्तेफाक से ऐसा हुआ तो सभी पानी प्लांट का व्यवसाय प्रभावित हो सकता है ।
बिजली चोरी कर रहे , वाटर प्लांट सप्लाई वाहन पर , तुरंत लगे रोक, 0% खर्चे पर सस्ता पानी, ग्राहकों के लिए बन सकता है संकट, फ्लोरीन 22 गैस
दादा आरो वॉटर प्लांट में बिजली चोरी कर 0% प्रतिशत के खर्चे पर पानी बनाया जा रहा है,और नरसिंहपुर एवं बचई मार्केट मे वॉटर कैन सप्लाई कर रहा है,लगभग 200 केन प्रतिदिन का व्यापार किया जा रहा है और उक्त प्लांट द्वारा सस्ती कीमतों पर शादी,पार्टीयों,होटल व मैरिज गार्डनों में पानी कैन सप्लाई भी कराई जा रही है, इसके अलावा प्रतिदिन ग्राहकों को सस्ते पानी का लालच देकर सप्लाई की जा रही है।
हैरानी की बात यह है कि नरसिंहपुर में अन्य RO वाटर प्लांटो द्वारा जब ऑर्डर पर शादी,पार्टीयों, होटल, गार्डनो में पानी कैन भेजी जाती है,तो वहां से वॉटर कैनो की चोरी दादा RO वाटर प्लांट संचालक द्वारा कराई जाती है, जिसे बचई के मार्केट में चलाया भी जा रहा है ।
बीते दिनों जैन जल, मंगलम, सांई RO वाटर प्लांट के संचालक जब दादा RO वाटर प्लांट डोकरघाट पहुंचे तो वहां पर जैन जल की 2 कैन व सांई RO 1 कैन निर्मल RO की 2 कैन रखी देखी गई । जब दादा आरो वालों के पास से कैन पकड़ी गई तो उनका बर्ताव बड़ा गंदा रहा,साथ ही कुछ दिनों तक रात के समय समस्त प्लांट वालों से नशे में गाली गलौज एवं अभद्रता से बात की गई ।
दादा RO वाटर प्लांट द्वारा बिजली चोरी कर कम कीमत पर पानी बेचा जा रहा है, वहीं वाटर कैनो की चोरी कर, अन्य वाटर प्लांटो को आर्थिक नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, और लाखों की लागत से संचालित सभी के प्लांट प्रभावित हो रहे हैं। हैरान होकर उन वाटर प्लांटो के संचालकों ने जिला कलेक्टर नरसिंहपुर को शिकायत कर मांग की गई है कि दादा RO वाटर प्लांट डोकरघाट संचालन पर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित हो, व दादा RO वाटर प्लांट के सप्लाई वाहन पर तुरंत नरसिंहपुर नगर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएं ।
देखना यह है कि उक्त शिकायत पर प्रशासन दादा आरो वाटर प्लांट के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही व कैन सप्लाई वाहन को नरसिंहपुर नगर प्रवेश पर प्रतिबंधित करता है या नहीं । यह तो समय ही बताएगा ।
दूसरी ओर शिकायत करने वाले प्लाटों के संचालकों का कहना है कि शिकायत पर यदि प्रशासन द्वारा हीलाहवाली की जाती है तो वह आगे आंदोलन का रूप ले सकते हैं।