0c16a1dc a9f4 4437 a7d9 6c84ff93b1e4 e1708585788570
शेयर करें

वैक्सीन संघ के द्वारा बुधवार को ए. व्ही.डी. की तमाम मांगों को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया गया है। आवेदन में एन.एच.एम. द्वारा रखे गये अल्टरनेट वैक्सीन डिलेवरी ए. व्ही.डी. कार्यकर्ताओं को संविदा नीति 2023 का लाभ प्रदान करने की मांग की गई।
आवेदन जिला सागर स्वास्थ्य वैक्सीन वॉहाक संघ ए.वी.डी के अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ समस्त ए. व्ही.डी. कार्यकर्ताओं ने दिया । जिसमें उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2008 में मातृ-शिशु टीकाकरण हेतु सत्र स्थल तक वैक्सीन पहुंचाने हेतु वैक्सीन ए.व्ही.डी. कार्यकर्ता रखे गये जो कि विगत 15 वर्षों से लगातार अपना कार्य निरंतर कर रहे है। जबकि ए.व्ही.डी. को अपने साधन से 30 कि.मी. तक वैक्सीन पहुंचाने लाने के लिये 125 रूपये तथा 30 कि.मी. से अधिक दूरी होने के बाद 225 रूपये का मानदेय मिलता है। राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन के द्वारा चलाये जाने वाले सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे- मजीलस रुबेला, मिशन इन्द्रधनुष, पोलियो अभियान तया कोविड-19 अभियान भी हमारे द्वारा सफल तरीके से किया गया।

a5f6714b 7a00 4945 980c 4be17f6c0f37

आवेदन में कहा गया कि शासन की ओर से हमें ना ही बीमा मिलता है, ना ही पी.एफ. की कोई शासकीय सुविधायें प्राप्त नहीं है। तथा वैक्सीन लाने ले जाने से घटना/ दुर्घटना हो जाती है तो परिवार को भूखे मरने की स्थिति आ जाती है तथा शासन की ओर से इसकी कोई सहायता राशि नहीं मिलती है तथा हमारे वेतन में से भी वेतन को काट लिया जाता है।

06f4841c 69b6 43dd 89f5 4a2993e2383a


वैक्सीन वॉहाक संघ ए.वी.डी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया की आवेदन में जो मांगे वैक्सीन संघ ए व्ही डी के द्वारा की गई है वो पूरी नही की जाने पर समस्त वैक्सीन संघ के द्वारा 15 फरवरी से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेंगी ।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!