वैक्सीन संघ के द्वारा बुधवार को ए. व्ही.डी. की तमाम मांगों को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया गया है। आवेदन में एन.एच.एम. द्वारा रखे गये अल्टरनेट वैक्सीन डिलेवरी ए. व्ही.डी. कार्यकर्ताओं को संविदा नीति 2023 का लाभ प्रदान करने की मांग की गई।
आवेदन जिला सागर स्वास्थ्य वैक्सीन वॉहाक संघ ए.वी.डी के अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ समस्त ए. व्ही.डी. कार्यकर्ताओं ने दिया । जिसमें उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2008 में मातृ-शिशु टीकाकरण हेतु सत्र स्थल तक वैक्सीन पहुंचाने हेतु वैक्सीन ए.व्ही.डी. कार्यकर्ता रखे गये जो कि विगत 15 वर्षों से लगातार अपना कार्य निरंतर कर रहे है। जबकि ए.व्ही.डी. को अपने साधन से 30 कि.मी. तक वैक्सीन पहुंचाने लाने के लिये 125 रूपये तथा 30 कि.मी. से अधिक दूरी होने के बाद 225 रूपये का मानदेय मिलता है। राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन के द्वारा चलाये जाने वाले सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे- मजीलस रुबेला, मिशन इन्द्रधनुष, पोलियो अभियान तया कोविड-19 अभियान भी हमारे द्वारा सफल तरीके से किया गया।

आवेदन में कहा गया कि शासन की ओर से हमें ना ही बीमा मिलता है, ना ही पी.एफ. की कोई शासकीय सुविधायें प्राप्त नहीं है। तथा वैक्सीन लाने ले जाने से घटना/ दुर्घटना हो जाती है तो परिवार को भूखे मरने की स्थिति आ जाती है तथा शासन की ओर से इसकी कोई सहायता राशि नहीं मिलती है तथा हमारे वेतन में से भी वेतन को काट लिया जाता है।

वैक्सीन वॉहाक संघ ए.वी.डी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया की आवेदन में जो मांगे वैक्सीन संघ ए व्ही डी के द्वारा की गई है वो पूरी नही की जाने पर समस्त वैक्सीन संघ के द्वारा 15 फरवरी से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेंगी ।
