कार्यशाला में टीकों से रोके जा सकने वाले रोगों के बचाव और उनके उपचार की जानकारी दी गई
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग और डब्लूएचओ के सहयोग से आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में टीकों से रोके जा सकने वाले रोगों के बचाव और उनके उपचार की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई।
कार्यशाला का शुभारंभ अधिष्ठाता डॉ. आर एस वर्मा एवं अधीक्षक डॉ. रमेश पांडे द्वारा किया गया। शिशु रोग विभाग की प्रमुख डॉ. शालिनी हजेला, डॉ. आशीष जैन, डॉ. रूपा अग्रवाल, डॉ. अंकित जैन, डॉ. महेंद्र चौहान तथा पीजी छात्रों ने मिलकर कार्यशाला का सफल आयोजन किया। कार्यशाला में डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ अखिलेश पटेल भी उपस्थित रहे।
