अंतराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर खुरई रोड स्थित आनंदाश्रम में वृद्ध जन के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृद्ध जनों का सम्मान ही परिवार की खुशहाली है । परिवार में वृद्धाजन ही हमें जीने की नई राह सिखाते हैं । परिवार के बड़े बुजुर्गों से मिले अच्छे संस्कार ही जीवन की दिशा और दशा बदलते हैं इसलिए वृद्धजनों का सम्मान हमें सदैव करते रहना चाहिए। शैलेश केसरवानी ने कहा कि मनुष्य का जीवन अपने माता-पिता का दिया हुआ रहता है यदि मनुष्य जीवन में अपने माता-पिता का त्याग कर दे तो उससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली कोई नहीं होता मैं अपने माता-पिता के आशीर्वाद से ही आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। कार्यक्रम को पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव एवं न्यायाधीश एस बी साहू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शैलेंद्र जैन , अध्यक्षता सागर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्य समिति एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य शैलेश केसरवानी एवं न्यायाधीश एसबी साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएम सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, योगेश बंसल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
