सागर / खेल परिसर में लगभग एक हजार हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों द्वारा स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्युकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन प्रोग्राम) सागर शब्द पर खड़े होकर मतदाता जागरूकता प्रचार के लिए प्रतीकात्मक संदेश दिया। इस कार्यक्रम को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन पर आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम में कन्या महाविद्यालय, कला एवं वाणिज्य, महाविद्यालय के साथ एक्सीेलेंस स्कूल इमैनुअल बायज स्कूल एमएलबी स्कूल , गोपालगंज जैन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी पी सी शर्मा ने चुनावी पाठशाला के अंतर्गत विद्यार्थियों की कक्षा लेते हुये उन्हें मतदान का महत्व बताया साथ ही उन्हें इस बात की शपथ भी दिलाई कि वे अपने अभिभावकों को आगमी विधानसभा चुनाव में 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए आग्रह करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया के विषय में बताते हुए कहा कि चुनावी पाठशाला प्रत्येक हायर सेकण्डरी स्कूल में संचालित है, जिसका उद्देश्य भावी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के विषय में जानकारी देकर जिम्मेदार भावी मतदाता बनाना है।
कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ अमर कुमार जैन , जिला खेल अधिकारी प्रदीप अविद्रा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन ,डीपीसी गिरीश मिश्रा तथा सहायक संचालक अभय श्रीवास्ताव ने किया। वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में सागर विधानसभा में 73.11 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार स्वीप टीम का प्रयास है कि यह मतदान 80 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत में परिवर्तित हो।
