277589330 1132954864148622 692242252810159774 n
शेयर करें

कलेक्टर दीपक आर्य ने अधिकारियों को चैत्र नवरात्रि के साथ नव वर्ष के अवसर पर रानगिर धाम एवं टिकीटोरिया मंदिर में लगने वाले मेले में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी रहली जितेंद्र पटेल, तहसीलदार संदीप तिवारी, सीईओ राजेश पटैरिया, एसडीओपी अनुराग पाण्डेय एवं टीआई रोहित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक तरुण नायक सहित अन्य अधिकारियों के साथ रानगिर धाम में मां हरसिद्धि देवी एवं टिकीटोरिया में देवी मां की पूजा अर्चना कर जिले की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि नवरात्रि में लगने वाले मेले में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाएं। रानगिर धाम के संपूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी भी की जाए। साथ ही रानगिर धाम में निकली नदी में गोताखोर, नाव एवं पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था भी की सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विधुत मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधुत आपूर्ति बनाए रखने हेतु आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे समय पुलिस व्यवस्था स्वास्थ्य की दृष्टि से डॉक्टर एवं एंबुलेंस, ऑक्सीजन एवं दवाओं के साथ मेला स्थल पर तैनात रहे। कलेक्टर दीपक आर्य ने रानगिर धाम एवं टिकीटोरिया में मेला में दुकान लगाने वाले व्यक्तियों से चर्चा कर हर संभव मदद करने अपील की।

पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि मेला परिसर में अस्थाई चौकी बनाई जा रही है, जिसमें 24 घंटे पुलिस बल मौजूद रहेगा। अस्थाई चौकी में कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है, जिसमें सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी । मेला स्थल में फायर ब्रिगेड की 24 घंटे मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आवागमन को सुगम एवं सुलभ बनाने के लिए मार्ग निर्धारित करने की भी निर्देश दिए। उन्होंने नदी में भी पुलिस गोताखोर के साथ अन्य स्थानीय गोताखोर भी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा बैरिकेटिंग के निर्देश दिए एवं नदी के घाटों पर सूचना बोर्ड लगान के लिए कहा।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!